6/recent/ticker-posts

Know your Lost Pan Card Number

 How to Know Pan Card Number if lost | पैन कार्ड नंबर खो जाने पर कैसे पता करें 


हमारा Pan Card कही खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो हमारे आधे से ज्यादा काम रुक जाते है, तो आज के इस आर्टिकल मे आपको हम ऑनलाइन how to know pan number if lost के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है। 

Pan Card के कही पर खो जाने या चोरी हो जाने पर आप डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है, और एक नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है.

लेकिन बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल होता है, की हमारा पैन कार्ड खो गया है और हमें अपने पैन कार्ड नंबर पता नहीं है,  ऐसी स्तिथि मे आप ऑनलाइन पैन कार्ड नंबर पता करने के बाद Duplicate Pan Card Online Apply कर सकते है. 

पैन कार्ड का उपयोग नया अकाउंट ओपन करवाने, वित्तीय लेनदेन व आयकर रिटर्न भरने आदि कार्यों मे होने के कारण आज के समय मे पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, तो ऐसे में हम लोग How to know pan number if lost के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. 

know pan number if lost

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें ? pan card helpline number NSDL  / Uti 

उनका नंबर पता करने के लिए आप कोई हेल्पलाइन नंबर लगा तो सकते हैं, लेकिन सबसे पहले आपको यह पता लगाना बहुत जरूरी है कि आपने पैन कार्ड को किस अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई किया है NSDL  एन0एस0डी0एल0 के अधिकारी वेबसाइट या UTI के अधिकारी वेबसाइट से किया गया है. तभी आपको आपके पैन कार्ड नंबर की सभी जानकारी दी जा सकती हैं. 

READ THIS POST ALSO :     LINK YOUR PAN WITH AADHAR

  • पैन कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Pan Card Customer Care Number 1800-180-1961 या 1961 है, आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पैन कार्ड से सम्बन्धित समस्या का समाधान पा सकते है.

पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए या PAN कार्ड संबंधी समस्याओं के लिए इनकम टैक्स विभाग विभाग ने, अलग से आयकर संपर्क केंद्र  (Aayakar Sampark Kendra-ASK) बनाया है,

 इस संपर्क केंद्र से पूछताछ करने के लिए एक नि: शुल्क टोल फ्री  हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह नंबर है : 1800 180 1961

इसलिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के पहले अपने संबंध में कुछ व्यक्तिगत डिटेल एकत्र करके रख लें। आपसे कुछ डिटेल पूछे जा सकते हैं, जैसे कि

  • अपना पूरा नाम और उसकी सही स्पेलिंग, जैसी कि पैन कार्ड में दर्ज है
  • अपनी जन्मतिथि, तारीख, महीने और वर्ष सहित
  • पिता का नाम, एकदम सही स्पेलिंग सहित
  • स्थाई या स्थाई पता जोकि पैन कार्ड के आवेदन में दर्ज कराया था
  • फोन नंबर या मोबाइल नंबर जोकि पैन कार्ड के साथ दर्ज कराया है
  • आधार नंबर के अंतिम 4 अंक (अगर आपका आधार पैन नंबर से लिंक है तो)
  • अब नीचे बताए गए तरीके से पैन कार्ड नंबर जानने की प्रक्रिया शुरू कीजिए।


आयकर संपर्क केंद्र की टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करें।

आयकर संपर्क केंद्र से  कॉल के कनेक्ट होने पर  आपसे  जानकारी प्राप्त करने के लिए भाषा का चयन करने को कहा जाएगा-

  • हिंदी के लिए 1 दबाएं
  • अंग्रेजी के लिए 2 दबाएं

आपके सामने पैन कार्ड और इनकम टैक्स संबंधी कुछ विकल्प पेश किए जाते हैं,  जैसे कि-

  • पैन की जानकारी के लिए 1 दबाएं
  • आयकर रिटर्न की ऑनलाइन जानकारी और रिफंड के लिए 2 दबाएं
  • कर भुगतान के लिए 3 दबाएं
  • अन्य जानकारी के लिए 4 दबाएं
  • टैक्सपेयर रिलेशनशिप एजेंट से बात करने के लिए 5 दबाएं
  • अब चूंकि, आपको अपना पैन नंबर पैन कार्ड का नंबर पता करना है इसलिए 1 नंबर दबाएं ।

कुछ ही सेकंड में आपकी, आयकर संपर्क केंद्र का कर्मचारी आपसे बातचीत शुरू करेगा। आपको उसे बताना पड़ेगा कि आपका पैन कार्ड खो गया है या भूल गए हैं। अब आप अपना पैन नंबर जानना चाहते हैं।

 हेल्पलाइन कर्मचारी पहले यह कन्फर्म करेगा कि आप ही उस पैन कार्ड के वास्तविक मालिक हैं। इसके लिए वह आपसे कुछ जानकारियां मांगेगा। जैसे कि, आपके नाम की पूरी स्पेलिंग, आपका फोन नंबर, आपका पता, पिता का नाम, आपकी जन्म तिथि, आधार के अंतिम 4 अंक वगैरह। 

How to know pan number if lost 

आपकी ओर से दिए गए डिटेल्स का मिलान, इनकम टैक्स विभाग के पास मौजूद पैन कार्ड डेटाबेस के साथ किया जाएगा। सूचनाओं से मिलान होने पर आपकी पहचान सत्यापित (verified) हो जाएगी। इसके बाद आयकर संपर्क केंद्र का कर्मचारी आपका पैन कार्ड नंबर बता देगा। एक बार नोट कराने के बाद दोबारा बताकर मिलान भी कराएगा।

इसे कहीं लिख कर के रख लीजिए। डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने या  तत्काल जरूरत पर ई-पैन कार्ड पैन कार्ड निकालने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिखा आपने अपना पैन कार्ड या नेक्स्ट ईयर का ऑफिशियल वेबसाइट से बनाया है तो उसका टोल फ्री नंबर और उसका एड्रेस विस्तार पूर्वक हमने यहां पर आपको बता दिया है आप अपने नजदीक के शहर के पैन कार्ड ऑफिस पर  जाकर के आप अपना पैन कार्ड नंबर बहुत ही आसानी से  प्राप्त कर सकते हैं

READ THIS POST ALSO :     LINK YOUR PAN WITH AADHAR


Post a Comment

0 Comments