6/recent/ticker-posts

हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड लिंक

 

Haryana Bpl Ration Card List 2023 : हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड लिंक


Haryana Bpl Ration Card 2023 : हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड काफी समय से बन नही रहे थे। लेकिन अब सीएम ने ऑटोमेटिड राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत कर लाखो की संख्या में बीपीएल व गुलाबी राशन कार्ड बनाएं है। जो अपने आप फैमिली आईडी में दिए गए डाटा के अनुसार बने हैं। जिनके पहले राशन कार्ड बीपीएल थे और उनकी इनकम फैमिली आईडी में ज्यादा है तो उनके नाम बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट से काट दिए हैं अगर यह इनकम गलत है तो आप उसे सही करा सकते हैं।

अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है तो आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट के साथ बीपीपीएल राशन कार्ड लिस्ट में भी आया होगा। जिसे सर्च करने के लिए लिंक व अन्य जानकारी नीचे दी गई है। बीपीएल कार्ड कटने पर शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802087 और 1967



योग्यता और डॉक्युमेंट्स

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए उमीदवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए (Below Poverty Line) अर्थात उनकी पूरे परिवार के सलाना आय 1 लाख 80 हजार तक या इस से कम होनी चाहिए।

  1. उम्मीदवार ने आयकर रिटर्न पिछले 3 साल में 1.80 से अधिक ना भरा हो।
  2. किसी परिवार ने 9000 रुपए से अधिक बिजली बिल ना भरा हो।
  3. घर में सरकारी कर्मचारी और रिटायर्ड ना हो
  4. ई श्रम कार्ड ना बना हुआ हो
  5. ग्रामीण एरिया में जमीन 200 गज से अधिक ना हो।

Haryana BPL Ration Card Download: राशन कार्ड कैसे सर्च करें?

हरियाणा सरकार ने ऑटोमेशन राशन कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। जिसकी सहायता से योग्य उमीदवार का राशन कार्ड आपके आप फैमिली आईडी के डाटा अनुसार बनेगा।

अपना राशन सर्च करने के लिए आपको https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc वेबसाइट पर जाना होगा।

अपनी फैमिली आईडी नंबर भर कर ओटीपी सबमिट कर देख सकते हैं की आपका राशन कार्ड कौनसा है। और उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

Ration Card Exclusion Reason : हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कटने का कारण?

हरियाणा सरकारी फूड डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाएं।

मेन्यू बार में दिए गए ऑप्शन पर जाएं।

फैमिली आईडी / राशन संख्या भर कर राशन कार्ड कटने का कारण देखें

https://epds.haryanafood.gov.in/account/exclusion-reason

Haryana Ration Card Grievance: राशन कार्ड नाम ना आने पर करें शिकायत

फैमिली आइडी में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है लेकिन बीपीएल में नाम नहीं आया है तो सरकारी ने उसके लिए ppp Grievance पोर्टल में राशन कार्ड के लिए ऑप्शन दे दिया है आपको शिकायत ऐसे ही करनी है जैसे आयुष्मान कार्ड के लिए की थी।

फैमिली आईडी नंबर भरें और मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें और शिकायत करें।

https://grievance.edisha.gov.in/

IMPORTANT LINK :-

Ration Card Exclusion ReasonClick Here
Bpl Track StatusClick Here
Ration Card Download LinkClick Here
PPP PORTALClick Here
PPP GRIEVANCE PORTALClick Here

अधिक जानकारी के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है |




Post a Comment

0 Comments